राजनांदगांव में जिला युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन
जिला ब्यूरो रिपोर्ट
खिलावन साहू
राजनांदगांवः – युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव के जिला युवा अधिकारी देवेश सिंह के मार्गदर्शन में और सभी ब्लाक के स्वयंसेवक के सहयोग से राजनांदगांव में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, अध्यक्षता डॉक्टर सुरेश पटेल जिला संगठक एन एस एस, विशिष्ट अतिथि अमरनाथ साहू समाज सेवी, आरती मिश्रा अकाउंटेंट, राहुल जेमा के साथ-साथ राजनांदगांव जिले के विभिन्न ब्लाक से पहुँचे युवा मंडल के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
उत्कृष्ट कार्य करने हेतु टेकराम सलामे और खिलावन साहू हुए सम्मानित
जिला युवा सम्मेलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया। जिसमें छुरिया ब्लाक से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग युवा टेकराम सलामे को सम्मानित किया गया। टेकराम पिछले पांच वर्षों से गाँव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहें हैं। उनके इस उपलब्धि के लिए वालेंटरी जनरी के अधिकारी राहुल जेमा ने बधाई एवं सुभकामनाएँ दिया। वहीं बैंकिंग जागरूकता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए खिलावन साहू को मुख्य अतिथि दलेश्वर साहू के हाथों सम्मानित किया गया। खिलावन साहू पिछले चार सालों से बैंकिंग, बीमा,धोखाधड़ी, के क्षेत्र में लोंगो को जागरुक कर रहें इसके इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।