राजस्थान राजश्री योजना आवेदन कैसे करें?


संवाददाता गिरिराज बैरवा चावण्डिया
राजस्थान प्रदेश ऐतिहासिक रूप से वीर महिलाओं की गाथा से भरा रहा है। लेकिन वर्तमान में महिलाओं की स्थिती पुरुषों की अपेक्षा बहुत ही रूढ़िवादी होती जा रही है और उनका शिक्षा और साक्षरता को लेकर बहुत शोषण किया जा रहा है। जिससे महिलाओं और पुरुषों के लिंगअनुपात में भी काफी अन्तर होता जा रहा है। इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के लिंगअनुपात में समानता लाने के लिए और उनकी साक्षरता दर में वृद्धि करने के लिए 1 अप्रैल 2013 को शुभ लक्ष्मी योजना को सहज किया गया था। लेकिन अब 1 जून 2016 को इसका नाम बदलकर राजश्री योजना के नाम से फिर से बड़े स्तर पर इसे शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत पात्र बालिकाओं को जन्म से लेकर शिक्षा पूरी करने तक अलग – अलग चरणों में 50,000 रुपये तक की प्रोहत्साहन राशि उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे प्रदेश में बालिकाओं की स्थिती में सुधार आयेगा। इसलिए अगर आप राजस्थान प्रदेश के नागरिक है। तो इस योजना के बारे में आपको भी जानकारी का होना आवश्यक है। जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है।
राजस्थान राजश्री योजना क्या है? राजस्थान राजश्री योजना प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिंगानुपात में समानता लाने और आत्मनिर्भर और शशक्त बनाने के लिए शुरू की गई महत्वकांक्षी योजना है। जिसके अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा, स्वस्थ्य एवं पालन – पोषण के सभी जरूरी खर्चों की जिम्मेदारी को प्रदेश सरकार द्वारा उठाया जायेगा। जिसके लिए लाभार्थी कन्या के हित में 50,000 रुपये तक प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। इसके अलावा आपको आपको बता दें कि बच्ची की पांच वर्ष की आयु पूरी होने तक 3 किस्तों में 7,300 रुपये तक की। सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी।
जिसमें पहली किस्त जन्म के पश्चात 2,100 रुपये की, द्वितीय क़िस्त 2,100 रुपये की टीकारण करवाने के पश्चात और फिर तीसरी क़िस्त 3,100 रुपये की कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर प्रदान की जायेगी। और शेष बची राशि का तीन अन्य किस्तों में प्रदान की जायेगी। क्योंकि इस योजना के तहत दी जाने वाली कुल राशि 6 किस्तों में प्रदान की जाती है।योजना का नाम- राजस्थान राजश्री योजना लाभार्थी- प्रदेश की बालिकाएँ वित्तीय सहायता -50000 ररुपये वेबसाइट newstvrbharat.com इसके बारे नीचे विस्तार से बताया गया है। राजश्री योजना के तहत मिलने वाली किस्तें बेटी के जन्म होने पर पहली किस्त 2,500 रुपये की।
1-एक वर्ष पूरा होने पर टीकारण कराने पर दूसरी क़िस्त 2,500 रुपये की। 2-पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4,000 रुपये की तीसरी क़िस्त। 3-इसके बाद अगर बालिका कक्षा 6 में प्रवेश लेती है तो चौथी क़िस्त 5 हजार रुपये की जायेगी। 4-पांचवीं क़िस्त 10वीं में प्रवेश लेने 11,000 रुपये की क़िस्त प्रदान की जायेगी। 5- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर 25,000 रुपये की आखिरी क़िस्त प्रदान की जायेगी। राजस्थान राजश्री योजना से लाभ- इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को 50,000 रुपये तक की प्रोहत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। जो कि 6 किस्तों में प्रदान की जायेगी।
राजश्री योजना के शुरू होने से बालिकाओं की जन्म दर में वृद्धि होगी। क्योंकि बहुत सी बालिकाओं को भूर्ण लिंग की जांच करवाकर कोख में ही मार दिया है। जिससे पुरूष और महिलाओं के लिंगानुपातमें समानता आयेगी। इस योजना के माध्यम के महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आयेगा और वे आत्मनिर्भर होंगी। Rajshree Yojana के अंतर्गत कन्यायों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे महिलाओं की साक्षरता दर में वृद्धि होगी। राजश्री योजना आवश्यक योग्यताएं- बालिका का जन्म किसी सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा के तहत रजिस्टर किसी निजी अस्पताल में हुआ हो।
इस योजना का लाभ राजस्थान प्रदेश के मूल निवासियों को प्रदानकिया जाएगा। इसके लिए भामाशाह कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। राजश्री योजना के तहत मिलने वाली पहली दो क़िस्ते परिवार को एवं अन्य शेष 4 किश्ते बालिका को प्रदान की जाएंगी। राजस्थान राजश्री योजना दस्तावेज-1 आधार कार्ड 2 जन्म प्रमाण पत्र 3मूल निवास प्रमाण पत्र 4 पासपोर्ट साइज फ़ोटो 5 बैंक पासबुक 6 शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र 7भामाशाह कार्ड (जन आधार कार्ड )8 मोबाइल नंबर 9 आवेदन पत्र राजस्थान नोट:- राजश्री योजना आवेदन कैसे करें इसके लिए आपको सर्वप्रथम नज़दीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती या राजकीय चिकित्सा केंद्र में जाना है। वहां से योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है। जिसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारीयों को सही प्रकार भर लेना है। और फिर जरूरी दस्तावेजों की फ़ोटो को पत्र के साथ अटैच कर देना है। जिसके पश्चात आखिर में फॉर्म को जमा कर देना है। इस प्रकार सफ़लतापूर्वक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगी। राजस्थान राजश्री योजना प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की जन्म दर वृद्धि और शिक्षा स्तर को ऊंचा करने के लिए चालयी जा रही योजना है। Rajsthan Rajshree Yojana के अंतर्गत 50,000 रुपये तक आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। यदि आप योजना से जुड़ी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 18001806127 पर कॉल करके विभाग में संपर्क कर सकते है। गिरिराज बैरवा ने आपको इस आर्टिकल में Rajsthan Rajshree Yojana In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। आशा करता हु कि आपको योजना उपयोगी रही होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]