नाले में तब्दिल हुआ टी एस बंधा संपर्क मार्ग।
सहतवार, बलिया
टी एस बंधे से सहतवार को जाने वाला टी एस बंधा संपर्क मार्ग जिससे महाराजपुर, महाधनपुर समेत कई गाँव जुड़े हैं इस मार्ग में ताहितपुर पहुँचने पर मुख्य मार्ग पर गाँव के नाले का पानी तालाब का रूप धारण कर लिया है अभी तक इसपर किसी का ध्यान नहीं आया दिन प्रतिदिन यहाँ दुर्घटना हो रहा है फिर भी प्रशासन तथा नेता मंत्री सोये हुए हैं। इसी मार्ग से माननीय विधायक प्रतिपक्ष नेता रामगोविंद चौधरी जी और सांसद रविंद्र कुशवाहा जी का भी आगमन हो चुका है। कई बार आवाज उठाया गया पर अभी तक किसी का ध्यान नहीं आया।