ग्राम जल योजनाओं को स्थायित्व करने का प्रयास करे- कलेक्टर

राजसमन्द :- जिला कलक्टर राजसमन्द की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजना की • मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन विभागीय अधिकारीयों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसमें सदस्य सचिव व अधीक्षण अभियंता जन स्वा. अभि विभाग के शिवदयाल मीणा ने राजसमन्द में स्वीकृत योजनाओं की वर्तमान प्रगति से अवगत कराते हुए मेजर प्रोजेक्ट व अन्य योजनाओ ( OTMP ) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिला कलेक्टर राजसमन्द द्वारा ग्रामीण जल योजनाओं के जल स्त्रोतों के स्थायीत्व हेतु ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग, वाटरशेड, नरेगा, जल संसाधन विभाग व भुजल विभाग आदि के समेकित प्रयास करने व कार्य योजना बना कार्य करने पर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा ग्राम स्वास्थ्य जल स्वच्छता समिति की नियमित बैठको का आयोजन की ग्राम स्तर पर जागरूकता व जल संरक्षण हेतु कार्य करने के लिए क्रियान्वयन सहायक एजेन्सी को निर्देश दिये तथा पेयजल संबंध से वंचित स्कुल व ऑगनवाडियो को शीघ्र जल संबध जारी करने हेतु शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व पीएचईडी को समन्वय बना कार्य करने हेतु निर्देश दिये।इस बैठक में अधीक्षण अभियंता वाटरशेड सीपी बागडी, एसीएफ विनोद रायँ, शिक्षा अधिकारी सोहनसिंह, हाइड्रोलोजिस्ट संदीप जैन, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास नन्दलाल मेघवाल, विधुत विभाग के.एल. तिवारी, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी रामलाल मीणा, राजकुमार सक्सेना, सुरेश कुमार सेठी, तथा सहायक अभियंता निशान्त सारंग, धर्मराज बैरवा, आकाश गुर्जर, डीएसयू शुभम बागोरा,भारती विकास संस्थान से रामलाल मीणा, डीपीएम पूरण मल शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]