विधायक दलेश्वर साहू ने अपने पत्नी जय श्री को सरकारी खाते से दिलाई 5 लाख रुपये तथा चहेते पदाधिकारीयो को 10/10 हजार।होगी प्रधानमंत्री से शिकायत।
जिला ब्यूरो रिपोर्ट
खिलावन साहू
राजनांदगांव/डोंगरगांव-मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से डोंगरगांव विधानसभा में राशि का बंदरबाट होने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक दलेश्वर के क्षेत्र में सरकारी खजाने में गिद्ध नजर का मामला पहले भी निजी गाड़ियों में अस्पताल से डीजल भराने का मामला आ चुका है और अब स्वेच्छा नुदान में बंदरबांट का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसा पर क्षेत्र के जरूरतमंदों को दिया जाना होता है।बावजूद विधायक जिसे चाहे उसे इस मद की राशि प्रदान की जाती है ऐसे परिस्थिति में कोई विधायक स्वार्थवस इस राशि का दुरूपयोग कर अपने लोगो को दिलवाना चाहे तो वह भी होता है और ऐसा ही कुछ डोंगरगांव विधानसभा में हुवा है जहाँ मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जारी 10/10 हजार जिन लोगो को जारी किया गया है उनमें अधिकतर पार्टी पदाधिकारियों का नाम शामिल है और बड़ी बात तो यह है कि विधायक अपने पत्नी के नाम ही जिला नाजिर शाखा से 5 लाख रुपये की बड़ी राशि जारी कराया है यानी बात साफ है विधायक जी के क्षेत्र में कोई जरूरतमंद नही है या उन्हें दिखाई नही दे रहा है,या अपने चहेतों को ही सहयोग करना चाहते है ऐसा प्रतीत हो रहा है।और आम जनता,व जरूरतमंदो से इन्हें कोई वास्ता नहीं है,कहा जा सकता है। इस बंदरबांट को लेकर लोगो के बीच खासी चर्चा का माहौल बना हुआ है जिससे विधायक दलेश्वर की खूब किरकिरी की शुरुआत हो रही है।अब इसकी शिकायत जल्द ही प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री तथा आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में होने की जानकारी मिली है।