एक मार्च को पी एम मोदी बलिया आ सकते हैं- सूत्रों से पता चला

बलिया में छठवें चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। ऐसे में सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने आ सकते हैं। इसी बीच 28 फरवरी को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और 1 मार्च को पीएम मोदी के आने की संभावना है। हालांकि अभी पीएम मोदी के आगमन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि प्रशासनिक टीमें तैयारी में जुटी है। बलिया के माल्देपुर मोड़ के हैबतपुर गांव में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। इसके तहत शहर कोतवाल, फेफना थानाध्यक्ष, इलाकाई लेखपाल और कानूनगो ने मौका मुआयना किया और हैबतपुर, माल्देपुर, खोरीपाकर, मुबारकपुर सहित आसपास के गांवों में किसानों की सहमति ली। बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री 2014 लोकसभा चुनाव और 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने आ चुके हैं। अगर पीएम मोदी 1 मार्च को बलिया आते हैं तो यह जिले में उनकी तीसरी सभा होगी।
बलिया की कई विधानसभा सीटों पर सपा और सुभासपा गठबंधन के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। ऐसे में 28 फरवरी को सपा प्रमुख बलिया जिले में आकर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बना सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव देवरिया जिले की सीमा से बलिया में प्रवेश कर सकते हैं। इसके बाद बेल्थरारोड, सिकंदरपुर, बांसडीह के रास्ते उसी बैरिया विधान सभा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे और जय प्रकाश नगर में रात्रि प्रवास करेंगे। उसके बाद मऊ जनपद में प्रवेश करेंगे। वहीं पीएम मोदी व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आगमन को लेकर दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारियों ने जानकारी नहीं दी है। भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी वहीं सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी ने बताया कि अभी कार्यक्रम को लेकर पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]