पांगरीकला में दो दिवसीय मानस गायन प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि रहे–भाटिया
जिला ब्यूरो रिपोर्ट
खिलावन साहू
राजनांदगांव :- खुज्जी विधानसभा के ग्राम पांगरीकला(सांकरदाहरा) में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानस गान स्पर्धा के उद्दघाटन के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा युवा मोर्चा जगजीत सिंह भाटिया(लक्की) उपस्थित हुए।भाटिया ने कहा कि हम सबको भगवान श्री रामचंद्र जी के बताए हुए मार्ग पर हमेशा चलना चाहिए, रामायण कथा श्रवण करने से हमारा जीवन धन्य हो जाता है, मानव जीवन में रामायण कथा का पाठ सभी वर्ग के लोगों को करना चाहिए।श्री राम एक ऐसा नाम है जिसके सुमिरन मात्र से इंसान इस भव से पार हो सकता है। राम हम सभी के आराध्य हैं। पूरा रामायण जीवन जीने की सीख से भरा पड़ा है।इस मानस गान प्रतियोगिता में सभी मानस मंडलियां आपको भगवान श्रीराम के जीवन चरित्रों से अवगत करा आपके जीवन को धन्य बनाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह भक्तिमय आयोजन गांव में खुशहाली के लिए किए जा रहे हैं। दो दिवसीय मानस गायन प्रतियोगिता उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया के साथ वँहा अध्यक्षता गोपाल साहू,विशिष्ट अतिथि बोधन साहू,कांता साहू,श्रीमती अंजली घावड़े,केशरी साहू,मनेश्वरी साहू,भुवनलाल साहू,दयालदास साहू,तोरन लाल साहू,गोवर्धन साहू,बिंझवार,टीकम साहू राम,रामदयाल,खेदूराम यादव,तथा आयोजन समिति से ऋषि राजपूत,गोकुल साहू,अजय राजपूत,डामन साहू,चेतन साहू,भागीरथी साहू,हेमलाल साहू,पतिराम साहू ,केशरी बाई,श्याम कुँवर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे.