शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला टेकराम सलामे को सम्मान
जिला ब्यूरो रिपोर्ट
खिलावन साहू
डोंगरगांव विधानसभा के विधायक सम्माननीय श्रीमान दलेश्वर साहू जी के निज ग्राम आलिवार में युवा राष्ट्र शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टेक राम सलामे जो शारीरिक रूप से 85 प्रतिशत दिव्यांग है जो नेहरू युवा केंद्र राजनांदगांव द्वारा “पायलेट ऑन वॉलेंटियरिंग जर्नी ” के प्रोजेक्ट में “शिक्षा” “यूथ एडवोकेट” के क्षेत्र में (विगत 5 वर्षों से निशुल्क शिक्षा एवं युवक, व्यक्तियों को जागरूक करने के क्षेत्र मे) ग्राम घोघरे (छुरिया) के आसपास के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान दिया गया। जिला नेहरू युवा अधिकारी श्रीमान देवेश कुमार सिंह, श्री राहुल जेमा ने शुभकामनाएं दिए।