महानिरीक्षक पुलिस मानवाधिकार जयपुर की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया
आज दिनांक 24-02-2022 भिवाड़ी में श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस मानवाधिकार जयपुर की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विपिन कुमार पांडे महानिरीक्षक पुलिस मानवाधिकार जयपुर की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पुलिस से संबंधित विपिन कुमार पाण्डेय महानिरीक्षक मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशन में पुलिस जिला भिवाडी का वार्षिक निरीक्षण (2021-22) किया गया, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं दिशा -निर्देश दिये गये।
1.महानिरीक्षक मानवाधिकार द्वारा पुलिस जिला भिवाडी की रिजर्व पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
2. लाईन में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों की सम्पर्क सभा ली गई। जिसमें अधिकारियों / कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया। रिजर्व पुलिस लाईन भिवाडी का भ्रमण कर पुलिस जवान बैरिक, मैस, एमटी शाखा, शस्त्रागार, आरमोर्र वर्कशाप, कार्यालय संचित पुलिस निरीक्षक का निरीक्षण किया गया।
4.जिला भिवाड़ी की पुलिस टीम द्वारा लूट की वारदात पर पुलिस कार्यवाही का डैमो पेश किया गया जिसकी सराहना की गई।
अपराध गोष्ठी:
1 महानिरीक्षक मानवाधिकार द्वारा जिला भिवाड़ी की अपराध के संबंध में मिटिंग ली गई। जिसमे शांतनु कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला भिवाडी, विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), अतुल साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसआईयूसीएडब्ल्यू) भिवाड़ी व जिले के समस्त वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी उपस्थित रहे।
2. जिसमें जिले में अन्तर्राज्यीय गंगों के विरुद्ध विशेष टीम गठित कर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
3.समस्त अनुसंधान अधिकारियों को अनुसंधान की गुणवता एवं सुपरविजन करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारीगणो को निर्देशित किया गया।
4. समस्त वृताधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले थानो पर अपराधों के संबंध में थानाधिकारियों की समय-समय पर पैन्हेंसी कम करने हेतु समीक्षा बैठक ली जाकर निर्देशित किया जाए।
5. जिले में होने वाले लूट, नकबजनी एवं गंभीर प्रवृति के अपराधों से संबंधित अपराधो की रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से नाकाबंदी / निगरानी अमल में लाई जाये।
6. आदतन अपराधियों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावें। और उनको जल्द से जल्द हिरासत में लावे।
7 महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं वृद्ध जनों के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर त्वरित एवं गुणवतापूर्ण अनुसंधान कर शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यालय निरीक्षण:
महानिरीक्षक मानवाधिकार द्वारा कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक •एसआईयूसीएडब्ल्यू का निरीक्षण किया गया। इस दौराने निरीक्षण महानिरीक्षक मानवाधिकार द्वारा कार्यालय की गोपनीय शाखा, अपराध शाखा, परिवाद शाखा, एमओबी शाखा, जिला विशेष शाखा, मानव तस्करी विरोधी यूनिट, बल शाखा, लेखा शाखा, सामान्य शाखा का व्यक्तिगत रूप से रिकॉर्ड संधारण एवं दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी में कार्यरत मुलाजमानो द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली एवं दिशा-निर्देश दिये गये व निरीक्षण के बाद महानिरीक्षक मानवाधिकार ने मुलाजमानों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की।
महानिरीक्षक मानवाधिकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भिवाड़ी जिले का दो दिन का एनवल इंस्पेक्शन था जो डीजीपी राजस्थान की तरफ से वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले का इंस्पेक्शन किया जाता है। जिसमे क्राइम की समीक्षा करना, संसाधनों की समीक्षा करना, पिछला साल कैसा रहा, अभी आगे आने वाली चुनौतियों क्या है। इस सब को विश्लेषण करके कैसे ठिक हो सकती है। इनका प्रतिक्रिया लेना कुछ मुख्यालयों की बात होती है। वो इन तक पहुंचाना ताकी अच्छी तरह से कार्य हो पाये। कुल मिला कर जो आज के दिन क्राइम मीटिंग ली है जो पुलिस अधिकारीयों से चर्चा की है उससे यह बात उभरकर आई है कि नए जिला होने की वजह से कई तरह के सांधन अभी या पर नहीं बन पाये। सभी समस्याओं को नोट किया गया है जिनको जो संबंधित डीजी साहब है उनको अवगत कराया जाएगा। समस्याओं का समाधान हो और बेहतर पुलिस कार्य करे।
भिवाड़ी में हमें जल्द ही एक पुलिस कंट्रोल रूम का निर्माण करवाया जाएगा। जिससे आमजन को सूचना देने में आसानी होगी। भिवाड़ी में पुलिस लाईन का निर्माण कार्य जल्द ही चालू करवाया जाएगा। जिसके लिए बजट में करीब एक सो करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि साथ ही भिवाड़ी जिले के हर थानों में चार सीसीटीवी कैमर लगाये जाएंगे। जिनकी मोनिटरिंग की जाएगी।
पुलिस लाईन का इंस्पेक्शन करते
सामुहिक बैठक करते हुए महानिरीक्षक मानवाधिकार
बैठक में समस्या बताते पुलिस कर्मी