खण्डवा :- विभिन्न पोषण प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन ग्राम की महिलाएं हो रही जागरूक
खण्डवा :- महिला एवं बाल विकास खंडवा द्वारा 15 से 28 फरवरी तक सघन पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत आज ग्राम बावड़ीया काजी के आंगनवाड़ी केंद्र में बिजासन वेलफेयर सोसाइटी खंडवा द्वारा बच्चों में माताओं को पोषण संबंधित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया संस्थापक प्रवीण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई मुख्य अतिथि श्रीमती सुभद्रा बाई मैं संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वयं के साथ-साथ अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए अपने दैनिक भोजन में पोषण देने वाली खाद्य पदार्थों को शामिल करने हेतु जागरूक किया , इस दौरान आंगनवाड़ी कोऑर्डिनेटर रूपा मुहारे ने सभी बच्चों को फल वितरित किए हैं साथ ही पोषण संबंधी कुर्सी रेस का आयोजन किया गया जिस में उपस्थित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दी जिसमें उमा भाई कैलाश पटेल प्रथम स्थान किरण वर्मा द्वितीय स्थान सपना सेन तृतीय स्थान पर रही मास्टर हेल्दी बेबी प्रतियोगिता में राघव सुभाष पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आरोही नीरज प्रथम अंशु दशरथ द्वितीय दक्षिणा शुभम पटेल तृतीय स्थान पर रहे विशेष अतिथि अतिथि ग्राम सचिव राहुल पटेल ने बच्चों को पोषण आहार का वितरण किया एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन मंजूला दुबे ने किया इस दौरान ग्राम की प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती शालिनी शुक्ला,ज्योति गुप्ता ,मंजुला दुबे ,माया पटेल सहित ग्राम बोरगांव खुर्द, ग्राम बावड़िया काजी, ग्राम सिरपुर ,ग्राम बड़गांव गुर्जर ग्राम डिग्रीस ग्राम पंजरिया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार माया पटेल ने माना ।