खण्डवा :-जेंडर संवेदीकरण धर्म समाज और परिवर्तन पर व्याख्यान

खण्डवा :- शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में डॉ अमित सोनी सहायक प्राध्यापक एवम विभागाध्यक्ष माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय द्वारा जेंडर संवेदीकरण विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए बी. एड. एवम एम.एड. के छात्र छात्राओं को मारदर्शन दिया ।स्वयं और समाज से किस प्रक्रार परिवर्तन प्रारम्भ किया जा सकता है। महिला सशक्तिकरण सेल के माध्यम से सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें 150 छात्र अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने भाग लिया। डॉ अमित सोनी ने सेक्स व जेंडर भेद, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना स्त्री एवं पुरुषों को समान अवसरों की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए समाज में व्याप्त लिंग भेदभाव की कुरीति को दूर करने में सबको योगदान देने के लिए प्रेरित किया साथ ही सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट भी लिया गया। प्राचार्य तनुजा जोशी ने कहा कि पुरुषों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए इसको अपने व्यवहार में लाकर मानवीय उदारता प्रस्तुत करने की आवश्यकता है ।महिला सशक्तिकरण सेल प्रभारी डॉ रश्मि दुधे ने कहा कि सामाजिक राष्ट्रीय और वैश्विक धरातल पर लैंगिक असमानता को दूर करने की आवश्यकता है । इस तथ्य को उजागर करते हुए डॉक्टर रश्मि दुधे के द्वारा लैंगिक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अमित सोनी जी के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सरल और सहज तरीके से लैंगिक विषमताओं को दूर करने की बात कही कार्यक्रम में डॉ उमेश अग्रवाल ,डॉ छाबड़ा, डॉ अयूब खान, श्री राकेश यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। महिला सशक्तिकरण सेल अध्यक्ष छात्र अध्यापिका बुशरा हुसैन एवं उपाध्यक्ष हर्षा शर्मा एवम समिति की समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]