*सड़क के किनारे मिला युवक शव,मृतक के परिवार ने जताई हत्या की आशंका** .
*सड़क के किनारे मिला युवक शव,मृतक के परिवार ने जताई हत्या की आशंका**
.
*#हरदोई:* कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के अंतरर्गत वासितनगर नेवादा मे रानी अबन्तीवाई स्कूल के निकट सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त पंकज कुमार पुत्र राम बिहारी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम नेवादा के रूप मे हुई है। ग्रामीणो ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली शाहाबाद को दी। मौके पर शाहाबाद कोतवाल सुरेश मिश्र मय फोर्स पहुँचे। हमारे संवाददता ने परिजनो से जानकारी की तो ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक नशे का आदी था कई तरीके के नशे करता था और नशा करके घर पर में झगड़ा भी करता रहता था।
वहीं मृतक पंकज की माँ ने हत्या की आशंका जताते हुए गाँव के ही जुगाड़ी व खुशीराम पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है, लेकिन तहरीर मे किसी के नाम शामिल न होने की जानकारी मिली है। मृतक की माँ ने बताया कि जुगाड़ी व खुशी राम मेरे बेटे को आये दिन नशा कराते थे, और कल शाम 8 बजे भी उन्ही के साथ घर से गया, तब से घर नही लौटा। बताया है कि सिर पर चोट के निशान है, पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अब अग्रिम कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।