खण्डवा :- भगवान शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकली शिव पालकी।

ओम नमः शिवाय के महा मंत्र से गुंजायमान हुआ क्षेत्र।

खंडवा। जैसे-जैसे महाशिवरात्रि पर्व की तिथि निकट आ रही है शहर भर में धार्मिक माहोल बनता जा रहा है। पर्व को लेकर गली मोहल्लों में स्थित शिवालयों में धार्मिक उल्हास दिखाई पड़ रहा है। वही क्षेत्रों को केसरिया झंडों से सजाया जाकर रहा है। रामेश्वरपुरम रमा कॉलोनी में क्षेत्रवासियों के सहयोग से श्री नंदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा पंडित प्रबल दीक्षित के मंत्रोंच्चारण के मध्य की गई। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर शैलेश मसानी, हरू आसवानी, विनोद गुप्ता, राहुल पालीवाल, रजनीकांत सोनी, विनोद मोटवानी, विजयजी, पाराशर जी, दिनेश जी, जोगे जी एवं अनेक क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में भगवान भोलेनाथ स्वरुप शिवलिंग की एक पालकी यात्रा ओम नमः शिवाय के गगन भेदी महामंत्र के उच्चारण के साथ निकाली गई। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हवन यज्ञ, आरती पश्चात प्रसादी प्राप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]