खंडवा साइक्लाथान ने बनाया विश्व रिकार्ड —- जोश, जज्बा और जुनून से लबरेज़ खंडवा साइक्लाथान को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की टीम ने खंडवा आकर दिया सर्टिफिकेट, वजह- पहली बार रिकार्ड संख्या में साइकलिस्ट ध्वज पताका लेकर निकले
खण्डवा संवाददाता विशाल पटेल
खंडवा :- में संडे मार्निंग वर्ल्ड रिकार्ड् के नाम रही, खंडवा साइक्लाथान में हजारों युवा, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 06 बजे से प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र श्री रवि गुप्ता का जुम्बा सेशन प्रारम्भ हो गया था । उसके बाद नगर निगम कमिश्नर श्रीमती सविता प्रधान ने स्वच्छता की शपथ दिलाई । करीब 3 हजार साइकलिस्ट ने शहर भ्रमण किया। साइकलों के आगे तीन व्हाइट बुलेट पर ट्रेफ़िक पुलिस की टीम पायलेटिंग कर रही थी । डीजे की थाप पर देशभक्ति गीत गूंज रहे थे, जिन्होंने शहरवासियों में जज्बा बढ़ा दिया। समापन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, लंदन ने साइकलआथोन के नाम सेठी ट्रस्ट को सर्टिफिकेट दिया। हिंदुस्तान अभिकरण और सेठी होंडा द्वारा आयोजित इस साइकिल मैराथन में कई सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने भागीदारी की। इनमें खंडवा साइकिल ग्रुप, सिंधी समाज, लायंस क्लब, स्टेट ऑफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, सीवी रमन यूनिर्वसिटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नवनीत ट्रेडर्स आदि शामिल थे। कार्यक्रम स्थल पर गायक योगेश मीणा ने देशभक्ति गीतों का समां बांध दिया। साइकिल स्टंट के कलाकारों ने भी अपने जौहर दिखलाए। ट्रस्ट के श्री पलाश सेठी, पल्लव सेठी एवं पर्व सेठी ने बतलाया कि सभी प्रतिभागियों को मेडल, स्वल्पाहार, एनर्जी ड्रिंक एंव उनके व्हाट्सप्प नम्बर्स पर विश्व रिकार्ड विजेता के ई सर्टिफिकेट भी दिए गए। संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक श्री आशीष दवे ने किया। इस दौरान कलेक्टर अनूपकुमारसिंह, एसपी विवेकसिंह, निगमायुक्त सविता प्रधान, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, मांधाता विधायक नारायण पटेल, सेठी संस्थान के अरुण सेठी , आलोक सेठी समाजसेवी सुनील जैन, गुरमीतसिंह उबेजा, निर्मल मंगवानी सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बतलाया कि साइकिल मैराथन की शुरुआत इंदौर नाका से हुई, जो पड़ावा, नगर निगम, घंटाघर होते हुए दूधगली से रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां बांबे बाजार होते हुए वापस उसी रुट से इंदौर नाके पर आई। रास्तेभर ट्रैफिक पुलिस के जवान और एनसीसी कैडेट्स तैनात थे। जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ के हिसाब अवार्ड्स दिए गए। इवेंट्स कार्डिनेटर विश मास्टर के श्री आशीष जायसवाल थे। पूरे आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए हिंदुस्तान अभिकरण और सेठी होंडा टीम में सौ से अधिक सदस्य ब्लू टी शर्ट में मुस्तैद थे। खंडवा साइक्लाथान के वर्चुवल कोडिनेटर पल्लव सेठी ने बतलाया कि पहली बार हमने वर्चुवल साइक्लाथान का आयोजन किया गया इसमें देश भर के लोगों ने अपने अपने शहर में साइक्लाथान में हिस्सा लिया। मूँदी के न्यू माहेश्वरी कंप्यूटर के 73 स्टूडेंट ने मूँदी में खंडवा साइक्लाथान का किट पहनकर साइकिलिंग की।
सेठी संस्थान के निदेशक आलोक सेठी ने लगातार दूसरे साल शानदार सहभागिता के लिए खंडवा के नागरिकों, संस्थाओं एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।