खण्डवा:- शिवरात्रि के पावन पर्व पर पार्वती बाई धर्मशाला से दादाजी दरबार के लिए निकलेगी रथ यात्रा
5 साल से शिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री शिवानंद दादाजी के तत्वाधान में महाराष्ट्र के पिंपानेर धूलिया से 400 भक्त पैदल यात्रा करते हुए श्री दादाजी मंदिर खंडवा पहुंचते हैं पार्वती बाई धर्मशाला से दादाजी दरबार के लिए रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकालते हुए दादाजी दरबार पहुंचेंगे। यात्रा में शिवाजी बोर अध्यक्ष जालिम दर दांगडे सचिव खेडेकर सर जी वह दीपक दादा सहित अन्य भक्त महाराष्ट्र के कई जिलों से शामिल थे