सिंगोट में रेणुकास्वर महादेव की गई स्थापना

खण्डवा//(विशाल पटेल) ग्राम सींगोट में रेणुकास्वर महादेव मंदिर की की गई, स्थापना। ग्राम में भव्य ,ढोल, ताशो , के साथ कलश यात्रा निकाली गई ,जिसमें मातृशक्ति द्वारा जगह-जगह भगवान भोलेनाथ के मधुर भजनों पर नृत्य किया गया। भगवान भोलेनाथ को ग्राम के मुख्य मार्गो से साज, सज्जा ,के साथ ग्राम में घुमाया गया। पंडित रमाकांत जी पाराशर ने बताया कि रेणुका माता मंदिर के पास भगवान भोलेनाथ की स्थापना की गई है इसलिए भगवान भोलेनाथ का नाम रेणुका स्वर महादेव रखा गया है क्योंकि वह रेणुका माता के पति परमेश्वर है ,इसीलिए यह नाम रखा गया है ,तो वही पंडित सुधीर शास्त्री ने बताया कि भगवान महादेव प्राण प्रतिष्ठा कर पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की प्रसादी ग्रहण की। एवं महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में तुलसीराम पटेल ,अर्जून राजपूत,सुरेश चौधरी, देवराम वर्मा, शांति लाल यादव, अजय चन्द्रे, सोहन सैनी, दीपक उईके, अमन खेड़े, कन्हैया चौधरी, शिव पटेल, दीपक यादव, आदि ने अपना सहयोग दीया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]