कर्मवीर विद्यापीठ में विषेष व्याख्यान का आयोजन मीडियाकर्मी कों साहित्य अघ्ययन के साथ करंट जानकारियो से अपडेट रहना जरूरी: राहुल सिंह…
खण्डवा संवाददाता विशाल पटेल
खण्डवा। मीडिया की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को केवल टीवी के पर्दे पर आने की चाहत ही नहीं रखना चाहिए। मीडिया में अनेक ऐसे पद हैं, जिन पर काम करके विद्यार्थी अच्छा वेतन व नाम कमा सकता हैं। यह वरिष्ठ पत्रकार श्री राहुल सिंह नें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कर्मवीर विद्यापीठ परिसर में मीडिया के विद्यार्थियों से विशेष व्याख्यान में कही। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में मीडिया में व्यवसायिकता आने के कारण विद्यार्थियों को मीडिया संस्थान की नियमावली के हिसाब से कार्य करने को हमेशा तत्पर रहना होगा आप अपनी सोच के हिसाब से काम नहीं कर सकते हैं। यदि आप अपनी स्वतंत्र सोच के साथ काम करना चाहते हैं तो उसके लिए सोशल मीडिया पर यूट्यूब, ब्लॉग, फेसबुक आदि अनेक प्लेटफार्म हैं जिनसे आप अच्छी आय भी अर्जित कर सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जहां खबरों ब्रेकिंग में दिखाने के लिए संक्षिप्तता के साथ पेश किया जाता हैं वहीं प्रिंट मीडिया में खबरों को विस्तार से पेष किया जाता हैं अतः प्रिंट पर इलेक्ट्रानिक के मुकाबले ज्यादा जिम्मेंदारी होती हैं ऐसे में मीडिया कर्मी को हमेशा अपडेट रहने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा साहित्य का अध्ययन करना जरूरी होता हैं, जिससे आपकी भाषा पर पकड़ मजबूत होगी। परंतु आज हम देखते हैं कि, मीडियाकर्मियों की रूचि पढ़ने में कम होती जा रही हैं जिस परिणाम शाब्दिक गलतियों के रूप में अक्सर देखते हैं। उन्होंने पीसीआर, एमसीआर, रिसर्च, लाइब्रेरी, विज्ञापन, जनसम्पर्क, ग्राफिक्स-एनिमेशन के बारे में बताते हुए इन क्षेत्रों को बेहतर कैरियर विकल्प के रूप में अपनाने को कहा। साथ ही उन्हेंने कहा कि, वर्तमान में चुनावों में मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल बहुत बढ़ा हैं ऐसे में मीडिया के राजनेताओं व प्रतिष्ठित व्यक्तियों के मीडिया मैनेजर बनकर भी अपनी सेवायें दे सकते हैं। इस व्याख्यान के दौरान श्री राहुल सिंह ने मीडिया के विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी समाधान किया। व्याख्यान का संचालन मीडिया शिक्षक श्री प्रमोद सिन्हा ने किया व्याख्यान में शिक्षक श्री कपिल देव प्रजापति, श्री राजेन्द्र परसाई, श्री ओमप्रकाश चौरे के अलावा मीडिया व कम्प्यूटर अप्रयोग के विद्यार्थी उपस्थित थे।