महाशिवरात्रि के मौके पर जिलेभर के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो उठे वही शिव भक्तों द्वारा प्रसादी वितरण भी किया गया…
महाशिवरात्रि के मौके पर जिले भर के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान है वही आज ग्राम बोरगांव खुर्द में महाकाल ग्रुप द्वारा शिव मंदिर के पास सतत 10 वर्षों से प्रसादी का वितरण किया जा रहा है ग्राम के महाकाल ग्रुप और ग्राम वासियों के सहयोग से हर वर्ष 2 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी प्रसाद के रूप में राहगीरों हर आने जाने वाले व्यक्तियों को बाटी जाति है। जिसमे सभी श्रद्धालुओं व भक्तजनो भव्य स्वागत कर प्रसादी बितरण किया जाता है। ग्राम के युवाओं और वरिष्ठ ओ में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है कार्यक्रम में शिवकुमार( गडन ) प्रजापति अंकित पांजरे , दिलीप पटेल सोहन पटेल कृष्णा पटेल रजत सेन रुपेश पटेल दीपक पटेल वह आशीष पटेल उपस्थित थे। जिलेभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. पूरे जिले के शिव मंदिरों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. शिवालयों को फूलों और लाइट्स से काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. शिवालयों में सुबह से ही पूजा-पाठ के लिए लोगों की कतार लगी हुई है. जलाभिषेक किए जा रहे हैं. सभी मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं. कहीं दूध से जलाभिषेक किया जा रहा है तो भांग और धतूरे का भोग भी लगाया जा रहा है. लोग जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का ध्यान लगा रहे हैं. जिले भर के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है धूमधाम से पूजा पाठ किया जा रहा है,, महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर जिले के कई जगहों पर प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया गया है