खण्डवा – शिवरात्रि के उपलक्ष में जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र वितरित किए गए… परोपकार को सबसे बड़ा धर्म कहा गया है करुणा, सेवा परोपकार का ही रूप है..–संजना खत्री

खंडवा संवाददाता विशाल पटेल

खण्डवा :- बाबा की बारात हो और जरूरतमंद बच्चे पुराने कपड़े पहने ये कैसे अच्छा लगेगा इसी सोच को लेकर ओजस की अध्यक्ष संजना खत्री व जिए सिंध सेवा संगम की अध्यक्ष पायल गोलानी व ॐ साई संस्था के संस्थापक मनोहरलाल शमनानी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को पदम नगर के पद्मेश्वर शिव मंदिर के बाहर नए वस्त्रों का स्टॉल लगाया गया जिसमें बच्चे महिलाएं आदि को वस्त्रों का वितरण किया गया अध्यक्ष संजना खत्री ने कहा ईश्वर हमसे तभी प्रसन्न होते हैं जब हम दूसरों को खुशी देते हैं जिए सिंध सेवा संगम के उपाध्यक्ष पुष्पा चंचलानी ,अंकिता चंचलानी ने जरूरत मन्द बच्चों व महिलाओं को भरपेट प्रसाद का वितरण किया जिस से बच्चों व महिलाओं का मन प्रसन्न हो गया बच्चों व महिलाओं ने नए वस्त्री को पा कर उन के चेहरे पर खुशी के भाव प्रकट हो रहे थे बच्चों ने अपनी पसंद से नए वस्त्रों को निशुल्क रूप में पाकर सभी सदस्यों को दुआएं दी..!!


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]