बरेली:गौरीशंकर गुलड़िया में भोले नाथ के ऊपर शिव भक्तों ने करा जलाभिषेक।
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद गौरी शंकर गुलड़िया में जहाँ पर भोलेनाथ प्रकट हुए हैं बहा पर हर साल शिव तेरस पर लाखों श्रद्धालु जलभिषेक करते हैं माना जाता है कि कोई भी भक्त मन्नत मांगता है तो उसकी मन्नत अवश्य पूरी होती है।जय भोले नाथ।