रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार 7वें दिन भी जारी है। इस बीच 10 फ्लाइट्स से 2305 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हम ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हजारों नागरिकों को भारत वापस लाया गया। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को वहां भेजा है, भारतीयों की सुरक्षित यात्रा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

 

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ में वायुसेना भी शामिल हो गई है। वायुसेना के दो ट्रांसपोर्ट विमान C-17 ने बुधवार सुबह हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी। वायु सेना का एक विमान, टैंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता सामग्री लेकर हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ। माना जा रहा है कि अपनी पहली उड़ान में ही 400 से ज्यादा भारतीय छात्रों को यह विमान एयरलिफ्ट करके बुधवार शाम तक भारत ला सकता है। इंडियन एयरफोर्स का कहना है कि भारतीयों को निकालने के लिए प्रतिदिन 4 विमान उड़ाए जाने की तैयारी है।

इस बीच भारतीयों को लेकर एक और फ्लाइट दिल्ली पहुंची है। इससे 251 भारतीयों से लाया गया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी स्थानीय भाषा में बात करके यात्रियों का स्वागत किया।

एअर इंडिया का दसवां विमान दिल्ली पहुंचा
बुधवार को दसवां विमान भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा। इसके पहले 9वीं उड़ान में रात 1.30 बजे 218 भारतीय दिल्ली पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्रों का स्वागत किया। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 10 फ्लाइट्स से कुल 2,305 भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है। आज कुल 7 फ्लाइट्स यूक्रेन के आसपास के देशों से भारतीयों को लेकर स्वदेश पहुंचेंगी।

 

 

पोलैंड ऐंबैसी की एडवायजरी, बुडोमाइर्ज बॉर्डर से एंट्री करें
पोलैंड में इंडियन ऐंबैसी ने वहां पहुंच रहे भारतीयों के लिए नई एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यूक्रेन के ल्वीव, टर्नोपिल और पश्चिमी हिस्सों से पोलैंड आ रहे भारतीयों को आसान एंट्री के लिए बुडोमाइर्ज बॉर्डर चेक प्वाइंट का उपयोग करना चाहिए। वहां इंडियन ऐंबैसी ने अधिकारी भी तैनात कर दिए हैं। पोलैंड में प्रवेश के लिए शिहाइनी-मिडाइका बॉर्डर का उपयोग करने से बचें। वहां काफी भीड़भाड़ है। इस बीच पोलैंड से भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट रवाना हो गई है।

यूक्रेन अपडेट्स…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग में वायुसेना से मदद लेने का फैसला लिया गया।
  • विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि PM ने भारतीयों को निकालने के लिए 3 दिन में 26 फ्लाइट्स भेजने का फैसला किया है।
  • भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा पोलैंड और स्लोवाक के एयरपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
  • विदेश मंत्रालय ने बताया 8 मार्च तक बुडापेस्ट, बुखारेस्ट समेत अन्य स्थानों पर कुल 46 फ्लाइट भेजी जाएंगी।
  • ​​​​​​​रोमानिया के बुखारेस्ट में 29 फ्लाइट्स जाएंगी। इनमें 13 एअर इंडिया की, 8 एअर इंडिया एक्सप्रेस की, 5 इंडिगो की, 2 स्पाइसजेट की और एक इंडियन एयरफोर्स का एयरक्रॉफ्ट होगा।
  • ​​​​​​​बुडापेस्ट में 10 फ्लाइट्स जाएंगी। इनमें से 7 इंडिगो की, 2 एअर इंडिया की और एक स्पाइस जेट की फ्लाइट होगी।
  • ​​​​​​​पोलैंड में इंडिगो की 6 फ्लाइट, कोसिसे में स्पाइस जेट की एक फ्लाइट जाएगी।
  • एअर इंडिया की फ्लाइट की कैपेसिटी 250 यात्रियों की है, जबकि एअर इंडिया एक्सप्रेस में 180, इंडिगो की 216 और स्पाइस जेट की 180 यात्रियों की क्षमता है।
  • श्रृंगला ने बताया- हमारे सभी नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है। हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक कीव में हमारे और नागरिक नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]