जनमत का प्रयोग करें धनमत का प्रयोग घातक साबित हो सकता है।
बलिया उत्तर प्रदेश
सौ बात की एक बात जनता के साथ जनता के हित के लिए।
हम आप सबके हित के लिए बात करने वाले हैं इसे जितना हो सके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए, आज पूरे प्रदेश में विधान सभा चुनाव चलते चलते छठे चरण के 57 विधान सभा सीट के लिए होने को है जिसमें सभी प्रत्याशी जोरों सोरों से लगे हुए हैं फिर कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं जो इस चुनाव को पैसों पर तौल रहे हैं जो समाज के लिए विकास की दृष्टि से बहूत हीं गलत है ,जनता से हमारा करबद्ध निवेदन है क्षणिक सुख के लिए सुनहरे समय को न गंवाये क्योंकि पैसा बाटने वाला आपको पैसा देकर आपका अमूल्य मत खरीद रहा है जिसका कोई किम्मत नहीं लगा सकता अतः सावधान हो जाये और अपने मत को बिकने न दें नहीं तो आप अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पायेंगे।
सौजन्य से
आनंद कुमार पांडेय ब्यूरो चीफ
बलिया उत्तर प्रदेश