बलरामपुर जिले के एम पी पी इण्टर कालेज मे मतदान करते हुए दिखा मतदाताओं मे उत्साह
आज विधानसभा चुनाव के छठवें चरण मे बलरामपुर जनपद के मतदाताओं मे दिखाई पडा काफी उत्साह। नगर के एम पी पी इण्टर कालेज के मतदान केन्द्र पर सुबह से मतदाताओं की भीड लगी रही।प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई पडा। मतदाताओं ने अपने अपने पसन्दीदा उम्मीदवारों के पक्ष मे अपना मतदान किया।बडे ही सौहार्द पूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सायंकाल 6बजे तक चली।लगभग 49%मत पडे।मतदान समाप्त होने के पश्चात मतदाता अपने अपने प्रत्याशी के जीत का आंकडा लगाते हुए दिखाई दिये।ब्यूरो चीफ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव टी वी न्यूज आर भारत।