चुनाव ड्यूटी में जा रहे सीआईएसएफ जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत

चुनाव ड्यूटी में जा रहे सीआईएसएफ जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत

नोट, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बलों को लेकर आ रही रोडवेज की बस शुक्रवार की रात राजमार्ग पर मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार सीआईएसएफ के एक जवान की मौत हो गई। वहीं आठ अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद तीन घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

खुर्जा डिपो की बस में सवार होकर सीआईएसएफ के जवान जिले में आ रहे थे। रात करीब दो बजे हाइवे पर स्थित मारकुंडी घाटी में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चली गई। हादसे में बस सवार जवानों को गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से सभी जवानों को बस से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने कॉन्स्टेबल कृष्णवीर सिंह (45) पुत्र जोगेंद्र सिंह ग्राम सलोनी थाना बहादुरगढ़ गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया। घायलों में सीआईएसएफ यूनिट एचपीसीएल विशाखापत्तनम 846/535 के कांस्टेबल बालाकृष्ण निवासी हैदराबाद, बृजेश राठौर निवासी आंध्रप्रदेश, एएसआई एसएल नायक, हेड कॉन्स्टेबल एमएम बेग निवासी हैदराबाद, कांस्टेबल के. चंद्रिया उड़ीसा, सुरेश, हेड कॉन्स्टेबल यूसी निवास राव, रजनीश आदि शामिल हैं। इसमें बालाकृष्ण, बृजेश और एसएल नायक को वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]