खण्डवा:- अंकुर योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा वृक्षारोपण..
संवाददाता विशाल पटेल
खण्डवा :- पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए चलाया जा रहा वृक्षारोपण अंकुर योजना महाअभियान के तहत खंडवा जनपद की ग्राम पंचायत बेनीपुरा कुरवाड़ा मैं वाल्मीकि , मियावाकी शांति धाम मैं वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है जिसमें आज महा अभियान के चलते वृक्ष लगाए गए जिसमें नीम , आम , बॉस , नींबू आदि वृक्ष रोपे गए ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि, सचिव गुलाब कनोजे , रोजगार सहायक इमरान खान , सुनील मोरे , दीपक गाडगे , लखन एवं जितेन मौजूद थे!