सुबोध महाविद्यालय में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया
अलमास खान की रिपोर्ट
सुबोध महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन
स्थानीय एस. एस. जैन सुबोध महाविद्यालय द्वारा शनिवार दिनांक 05 मार्च 2022 को रोवर रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइ के द्वारा ‘योग मेडीटेशन एण्ड स्ट्रेस मैनेजमेन्ट’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में योगगुरु श्री इन्द्रपाल सैनी द्वारा योग के आसनों के माध्यम से योग का महत्त्व बतलाया। उन्होंने कहा कि योग आत्मा से हो कर आत्म की यात्रा है। उन्होंने विद्यार्थियों को कई योग आसन भी करवाये।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में श्रीमान् अभिषेक सोती, कम्प्यूटर इंजीनियर, जो कि मेडीटेशन एवं स्ट्रेस
मैनेजमेंट के विशेषज्ञ भी हैं ने अपना उद्बोधन दिया तथा विधार्थियों को ध्यान व ज्ञान के माध्यम से
तनाव से मुक्ति पाने के उपाय बतलाए।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सुबोध कॉमर्स एण्ड आर्ट्स महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलकमल पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के रोवर रेजर लीडर व राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रेंजर लीडर डॉ दीपिका मिश्रा ने किया।
[contact-form-7 404 "Not Found"]