बदायूँ:बिल्सी अंबियापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत हैबतपुर में लगरहे बिजली के खम्बे।
उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूँ के बिल्सी ब्लॉक ग्राम हैबतपुर में बिजली के खम्बे लगाए जा रहे है जिसमे की नक्शे से खम्बे लगने थे जहाँ पर पुरानी लाइन थी बही दोबारा से खम्बे लग रहे है लेकिन गाँव के लोगो ने ठेकेदार उपेंद्र कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी नई जगह पर अभी खम्बे नही लगेंगे किन्तु उन्होंनेनई जगह पर खम्बा लगवा दिए।लोगो के पूछने पर उन्होंने कहा की ये नक्शे में है मगर कोई नक्शे में नही थी केवल पुरानी लाइन थी बही नक्शे में थी जिस पर अब केबल लगेगी पहले तार थे।