डॉ. अर्चना श्रेया का होली हंगामा के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मना। 

डॉ. अर्चना श्रेया का होली हंगामा के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मना। 

अंतर्राष्ट्रीय श्रेया क्लब , बैंगलुरू के मंच पर 5 मार्च , 2022 को शाम 3:00 बजे गूगल मीट पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन डॉ. अर्चना श्रेया के द्वारा किया गया। यह कवि सम्मेलन होली धमाका और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस साथ ही शिव भजन के गीतों से भरा रहा।


इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक शिवबाॅक्स यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कवि कुमार निर्मल और दत्तात्रेय जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना जो शोभा सोनी ने किया और इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में प्रकाश राय जो बिहार के समस्तीपुर की धरती से हैं। वे दर्शनशास्र के अध्ययनकर्ता हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गायन से सबके दिलों में बसने वाले युवा चर्चित चेहरा कवि तुलसी विश्वास उपस्थित रहें। बताते चलें कि कि इस मंच के संस्थापिका डॉ. अर्चना श्रेया हैं।
5 मार्च , 2022 को हुए कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल जैन और अध्यक्ष के रूप में सुधीर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड में धनबाद की धरती से निर्दोष लक्ष्य जैन संचालक के रूप में उपस्थित रहे। जिनके श्रेष्ठ संचालन से पूरा कार्यक्रम सौंदर्य मय हो गया। इस कवि सम्मेलन में देश के कोने – कोने से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कविगण उपस्थित हुए एवं सभी ने होली के ऊपर गीतों का शमां बांधा। सभी रचनाकारों की लाज़वाब प्रस्तुति रही। सभी ने ख़ूबसूरत कार्यक्रम के लिए डॉ. अर्चना श्रेया को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में , कार्यक्रम को समापन तुलसी विश्वास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]