जिले के समस्त भगोरिया हाटों में भगोरिया उत्सव 11 से 17 मार्च तक

जिले के समस्त भगोरिया हाटों में भगोरिया उत्सव 11 से 17 मार्च तक

बड़वानी 06 मार्च 2022/जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा जिला प्रशासन बड़वानी के सहयोग से 75वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत बड़वानी जिले के समस्त भगोरिया हाटों में भगोरिया उत्सव का आयोजन 11 से 17 मार्च तक किया जा रहा है। इन भगोरिया हाटों में मध्यप्रदेश की भील जनजातीय के साथ गोण्ड, बैगा,कोरकू, भारिया जनजातियों के नृत्यों का प्रदर्शन किया जायेगा। ये जनजातीय नृत्य दल भील समुदाय के साथ भगोरिया पर्व को समारोहित करेंगे।

उत्सव की शुरूआत 11 मार्च, शुक्रवार को मेणीमाता, बोकराटा, ठीकरी, मोयदा, तलवाड़ा डेब, वरला, झोपाली से होगी। इसके बाद 12 मार्च, शनिवार को गंधावल, ओझर, भागसुर, वझर, खेतिया, मटली और 13 मार्च, रविवार को बड़वानी, चैरवी, पोखल्या, बरूफाटक, पानसेमल, सेंधवा, इन्द्रपुर में उत्सव आयोजित किया जायेगा। जहां विभिन्न जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति दी जायेगी। चैथे दिन उत्सव 14 मार्च, सोमवार को गारा, जुलवानिया, निवाली, अंजड़, सोलवन, जूनाझिरा में, 15 मार्च, मंगलवार को बालकुआं, रोसर, पलसूद, नांगलवाड़ी, मण्डवाड़ा, चाचरिया, बाबदड, बिजासन में एवं 16 मार्च, बुधवार को सिलावद, बालसमुद, घट्टया, धवली, धनोरा, भवती, सेमलेट और 17 मार्च, गुरुवार को पाटी, राजपुर, दवाना,राखीबुजुर्ग, बलवाड़ी, जोगवाड़ा में उत्सव का आयोजन किया जायेगा।

बड़वानी से ब्यूरो चीफ श्री कृष्णा शिरसाट की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]