बड़वानी जिले के पानसेमल विकासखंड मे कोरोना वायरस की किट वह सामग्री बांटी गई
बड़वानी जिले के पानसेमल विकासखंड मे कोरोना वायरस की किट वह सामग्री बांटी गई
पानसेमल तहसील में दिलासा जनविकास प्रतिष्ठान जीआई जेड जर्मन कारपोरेशन के साथ मिलकर मध्य प्रदेश मैं करो ना की रोकथाम के लिए पानसेमल तहसील के आस-पास के गांव में क्रोना सैनिकों को नियुक्त किया गया था दिलासा जनविकास प्रतिष्ठान प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों को कोरोना की जानकारी वायरस मुक्त कराना है
आज पानसेमल में सभी क्रोनो सैनिकों को सुरक्षा किट प्रदान की गई जिसमें मास्क पीपीई किट थर्मामीटर ऑक्सीमीटर इत्यादि शामिल है इन कीटों का उपयोग गांव व ग्रामीणों को कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए दिया जायेगा व ओर कुछ सामग्री बांट भी दी जाएगी जिससे ग्रामीणों को सुरक्षा जानकारी वह बचाव के उपाय ही बताए जाएंगे
इस कार्यक्रम में उपस्थित दिलासा जनविकास प्रतिष्ठान के प्रोग्राम मैनेजर गोनसाई मुरम. जॉनसन कुजूर वह ब्लॉक सम्यक प्रशांत चौधरी और 12 करो ना सैनिक मौजूद थे
बड़वानी से ब्यूरो चीफ श्री कृष्णा शिरसाट की रिपोर्ट