धोखाधड़ी से सीधे साधे लोगों का एटीएम बदलकर मेहनत का रूपए निकालने वाली शातिर अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश गैंग के 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल तथा 5 एटीएम कार्ड बरामद

धोखाधड़ी से सीधे साधे लोगों का एटीएम बदलकर मेहनत का रूपए निकालने वाली शातिर अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश
गैंग के 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल तथा 5 एटीएम कार्ड बरामद

 

भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से सीधे साधे लोगों का एटीएम बदलकर मेहनत का रूपए निकालने वाली शातिर अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल तथा 5 एटीएम कार्ड बरामद किए। फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि विगत कुछ समय से भिवाड़ी में विभिन्न बैंकों के एटीएम पर अज्ञात बदमाशों द्वारा भोले भाले लोगों का एटीएम बदलकर उनके खातों से रूपए निकालने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी द्वारा निगरानी रखने तथा जल्द से जल्द गैंग को पकडने के निर्देश दिए गए। जिस पर फूलबाग थानाधिकारी द्वारा थाना इलाका के एटीएम के पास सादा वस्त्रों में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया तथा विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिस पर मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएस बदलने वाली गैंग भिवाड़ी में वारदात कर सकती है। जिस पर महत्वपूर्ण एटीएम पर तैनात सादा वस्त्रधारी जाब्ता को अलर्ट किया गया।
कार्यवाही समतल चौक स्थित एच.डी.एफ.सी बैंक एटीएम पर दो लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आयें तथा एटीएम से पैसे निकालने वालों लोगों के पीछे खड़े होकर उनके एटीएम के पासवर्ड देखने लगे तथा लोगों के एटीएम कार्ड बदलने के प्रयास करने लगें। एटीएस के बाहर तैनात सादा वस्त्रधारी पुलिस जाब्ता ने संदिग्ध प्रतीत होने पर थानाधिकारी मय जाब्ता के तुरंत प्रभाव से मौके पर बुलाया तथा दोनों लड़कों को पकडने का प्रयास किया तो पुलिस की गाड़ी को आता देखकर दोनों लडके मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने गलियों में करीब 2 किमी तक पीछा कर पकडा तथा अपने अन्य साथियों के बारे में पूछा तो अपने तीन साथी भगतसिंह काॅलोनी में होना बताया। जिनके मोबाइल नंबर पता कर लोकेशन के आधार पर भगतसिंह काॅलोनी पहुंचे तो तीनों लडके एटीएम के बाहर खडे दिखाई दिए। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे जिन्हें भी पुलिस टीम ने करीब एक किमी पीछा कर पकडा।
पांच मुल्जिमों से नाम पता पूछा तो आबिद पुत्र हारुन जाति मेव उम्र 28 साल निवासी मालाका थाना तावडु, दिलसाद पुत्र जुबेर जाति मेव उम्र 20 साल निवासी मालाका, सालिम पुत्र हामीदा जाति मेव उम्र 25 साल निवासी सिकरावा थाना पिनकवां जिला नुंहु हरि0, तारीफ पुत्र जमील जाति मेव उम्र 27 साल निवासी जलालपुर थाना बहिन जिला पलवल हरि0 व साबिर खान पुत्र इकबाल जाति मेव उम्र 21 साल निवासी आली थाना बहिन जिला पलवल हरि0 होना बताया। जिनको गिरफ्तार किया गया व मुल्जिमों द्वारा घटना में ली जाने वाली 3 मोटरसाइकिल, 8 हजार 5 सो रूपए नगदी तथा पूर्व में की गई वारदातों में बदले हुए 5 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पूर्व में की गई अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस की गिरफ्त में पांचों मुल्जिम (भिवाड़ी मुकेश कुमार शर्मा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]