माईक ऑर्गनाइजेशन इंडिया ने मनाया महिला दिवस
संवाददाता :- विशाल पटेल
खण्डवा:- आज खंडवा में सुदामा नगर बस्ती में हर रविवार को चल रही एजुकेशन ड्राइव में महिला दिवस मनाया गया, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता केयर इंडिया संस्था से मास्टर ट्रेनर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पेरालीगल वालेंटियर कविता पटेल जी उपस्थित रही उनके द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को महिला दिवस के बारे में बताते हुए महिलाओं के सामाजिक हक ओर अधिकार बताए साथ ही घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित किया, इसी के साथ बालको का अधिकार संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी महिलाओं कों अपने बच्चों को हर रविवार एजुकेशन ड्राइव में भेजने के लिए अनुरोध किया, तथा माईक की वालेंटियर एवं सक्रिय बालिकाओं को मेडल से सम्मानित किया गया इस अवसर पर माईक खंडवा से राहुल यादव, अमन सोनी, सिद्धार्थ नाग, मुस्कान दुल्हानी, आशा सोनी उपस्थित रहीं,