भू माफिया के हौसले हुए बुलंद ,धरती मां के सीना चीर रहे खनन माफिया
भू माफिया के हौसले हुए बुलंद धरती मां के सीना चीर रहे खनन माफिय
नोट, सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार
बेनीगंज/हरदोई_धरती मां की छाती पर मानव ही नहीं पशु-पक्षी सभी चहलकदमी करते हैं। सामान्य प्रक्रिया में तो धरती सभी को धारण करती है, क्षमाशील है। हद तो तब हो जाती है जब निजी स्वार्थ के वशीभूत मानव उसके दोहन पर उतारू हो जाता है। खनन के बहाने जब धरती पर ज्यादती होने लगती तो फिर वह पलट कर जवाब देती है। उसी का नतीजा प्राकृतिक प्रकोप के रूप में सामने आता है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत बेनीगंज के ग्राम अल्लीपुर में परती एवं गौचर की भूमि को बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से खोद कर ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से अर्ध निर्मित प्लाटों की भराई का कार्य स्थानीय निवासी भू माफिया विनोद यादव के द्वारा किया जा रहा है। यह कार्य लंबे समय से किया जा रहा है जिसके कारण ग्राम अल्लीपुर लगभग बड़े_बड़े गहरे गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है।रात का अंधेरा हो या फिर दिन का उजाला यह कार्य धड़ल्ले से जारी है।जिसके बाबत कई बार सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट द्वारा हरदोई पुलिस को जानकारी भी दी गई पर ऐसे भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की गई लोगों के अनुसार बेनीगंज पुलिस भी इन भू माफियाओं से मिली हुई है और समय-समय पर कमीशन बाजी का खेल करते हुए धरती को पूरी तरह नष्ट कराने में मशगूल है। जबकि हो रहे मिट्टी खनन की जगह से स्थानीय थाने की दूरी महज 500 मीटर ही है अच्छी बात तो यह है कि मिट्टी लेकर ट्रैक्टर ट्राली सभी लगभग थाने के सामने से ही गुजरते हैं फिर भी पुलिस का लंबे समय से मूकदर्शक बना रहना किस ओर इशारा करता है यह सभी जानते हैं। इस बाबत ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रियासत अली ने बताया कि मैं कई बार विनोद यादव को मना कर चुका हूं पर वह नहीं मानते हैं। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को होनी चाहिए। वही मौके पर उपस्थित भूमाफिया विनोद यादव ने मिट्टी खनन का परमिशन होने की बात कही पर सवाल उठता है कि क्या खनन विभाग एवं संडीला उप जिला अधिकारी को धरती मां से प्रेम नहीं या फिर वह अपना उल्लू सीधा करने में व्यस्त है आने वाले समय में ऐसे भू माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए क्या धरती मां के सीने को चीरने से को बचाया जा सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=hR87Sz2JuoI