डाॅ. आरती चौहान को मिले दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड
डाॅ. आरती चौहान को मिले दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड
बड़वानी 07 मार्च 2022/ शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय की बाॅटनी विषय की सहायक प्राध्यापक डाॅ. आरती चौहान को वर्ष के दौरान दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिले है। पहला अवार्ड दिल्ली में आयोजित वल्र्ड एनवायरन्मेंट सबमिट अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में उनके द्वारा प्रस्तुत ‘‘वायु प्रदुषण के फसलो, पौधो एवं मनुष्यों पर प्रभाव‘‘ विषय पर प्रस्तुत शोध पत्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार यूनिवर्सल सोसायटी रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट विज्ञान एवं तकनीकी में नारी शक्ति अवार्ड 2022 में बेस्ट वुमन अकादमीशियन अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड महिला दिवस के लिये चुना गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=MhocfZE6gqU
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में डाॅ. आरती चौहान भीमा नायक शासकीय महविद्यालय बड़वानी में महिला सशक्तिकरण सेल की सदस्य है और अभी वे चैन्नई के पास योगी यामन्ना विश्वविद्यालय आंध्रप्रदेश की वैज्ञानिक अकादमी से रिफ्रेशर कोर्स हेतु अध्ययन प्रवास पर है। इस अवसर पर उन्हें महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता, डाॅ. प्रमोद पण्डित एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. वीना सत्य के साथ अन्य साथी प्रोफेसरो ने उन्हें शुभकामनाए प्रेषित की है।
बड़वानी से ब्यूरो चीफ श्री कृष्ण शिरसाट की रिपोर्ट