जंग के बीच एक विवाह ऐसा भी:बॉर्डर पर रूस से लड़ रहे यूक्रेनी सैनिकों ने की शादी, यूनिफॉर्म में ही निभाई रस्में
रूस यूक्रेन की जंग जारी है। यूक्रेन के अलग अलग हिस्सों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। रूसी सैनिक कीव, खार्किव समेत कई शहरों पर रॉकेट और मिसाइलें दाग रहे हैं। इसी बीच एक सुकुन देने वाली खबर आई है। जंग के बीच दो सैनिकों ने शादी की है।
यूक्रेन के टेरिटोरियल डिफेंस फोर्सेज के मेंबर लेसिया इवाशेंको और वेलेरी फाइलिमोनोव ने एक चेकपॉइंट पर शादी की। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, कीव के बाहरी इलाके में एक चेकप्वाइंट पर दोनों ने शादी रचाई।