ग्राम कोहदड़ कीखण्डवा:- आंगनवाड़ी में किया महिलाओं का सम्मान
संवाददाता विशाल पटेल
विश्व महिला दिवस पर ग्रामीणो किया सम्मान वृक्षारोपण समेत महिला बाल विकास महिला जागरूकता अभियान सहित ऐसे कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं को शाल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान ग्राम की आंगनवाड़ी क्रमांक 2 पर महिला दिवस के अवसर पर धीरज जोशी, वैभव जोशी द्वारा ग्राम की प्रभुत्व महिलाओं का फूल और श्रीफल भेंट कर किया सम्मान इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नर्स रुकमणी मोरे, आंगनवाड़ी सहायिका मधु भंवरिया, संतोष कौशल, किरण पुसाम आशा कार्यकर्ता कविता पटेल एवं ग्राम की महिलाओं का किया गया सम्मान