खण्डवा :- महिला दिवस पर गुरुकृपा जैन मंडल की महिलाओं ने किया। रक्त का दान
खण्डवा :- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुकृपा जैन मंडल खंडवा द्वारा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक खंडवा में रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया गया जिसमें अनमोल मेहता ने सपत्नीक अदिति मेहता के साथ किया रक्त का दान साथ ही 20 महिलाओ सहित 5 पुरषो ने भी जनहित में किया अपने रक्त का दान जिससे हॉस्पिटल में आये हुए किसी भी मरीज को रक्त की कमी ना हो सभी के पास जीवनदान देने के लिए एक से ज्यादा तरीके है यही सोच के साथ मंडल की महिलाओं के द्वारा महिला दिवस को रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाली सभी रक्त वीरांगनाओ को जय महाराणा रक्तदान समूह भारत टीम खंडवा के संस्थापक/अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई एव गुरुकृपा जैन मंडल खंडवा के द्वारा रक्त वीर सम्मान पत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर रक्तदान समूह के सचिव मनीष आशाराम भैसारे,संचालक रक्तमित्र शुभम सिंह गौड़,शैलेन्द्र सिंह राजपूत,गुरुकृपा जैन मंडल की अध्यक्ष सोनल गोथरा, सचिव सरला बोरा,उपाध्यक्ष राखी बोरा,कोषाध्यक्ष संध्या जैन,पूजा बोथरा,रानी बोथरा,उषा बोथरा,प्रमिला बोथरा,सोनल खिंचा, रंजू चौड़ीया,अंजू बोरा,स्मृति भंडारी,पायल बोथरा सहित ब्लड बैंक के डॉ साकेत कुमार अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे