पुलिस अधीक्षक कार्यालय, साइबर सेल ,ज़िला बड़वानी*

*पुलिस अधीक्षक कार्यालय, साइबर सेल ,ज़िला बड़वानी*

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस बड़वानी एवं सायबर क्राइम सेल बड़वानी के द्वारा एनजीओ जन साहस के सहयोग से शासकीय हाईस्कूल ओसाडा पाटी में सायबर एवं ट्रैफिक नियमों से बच्चो को जागरूक एवं सजग करने हेतु शिविर आयोजित किया गया।*

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के साइबर सेल एवं यातायात थाने को निर्देश दिया था कि वे अपने जिले के स्कूल कॉलेज एवं महिला संस्थानों में जाकर साइबर सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर जागरूक करे।

यातायात पुलिस बड़वानी प्रभारी सूबेदार रजनी भार्गव, सूबेदार उषा सिसोदिया ने यातायात नियमों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस वाहन चलाना अपराध है एवं बच्चो को ट्रैफिक सिग्नल (रेड, येलो, ग्रीन) का महत्व बताया तथा स्कूल बस से उतरते समय एवं सड़क पार करते समय बरतने वाली सावधानीयो के बारे में समझाइश दी। उन्होंने बताया कि हेलमेट सीट बेल्ट के उपयोग तथा नशे में ना गाड़ी चलाने को लेकर बच्चे अपने गांव में जागृति लाए ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

सायबर सेल प्रभारी उनि रितेश खत्री ने मोबाइल पर गेम खेलने की आदत और उससे स्वास्थय पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। एवं यह भी बताया कि किसी गेम को प्लेस्टोर से लोड करते समय किसी तरह का पेमेंट ना करे एवं ना ही अपने परिजन के बैंक कार्ड (डेबिट- क्रेडिट) का पेमेंट के लिए उपयोग करे।

किसी अज्ञात व्यक्ति को अपने खाते की गोपनीय जानकारी ना दे।

साइबर टीम एवं यातायात टीम ने बच्चो को जागरूकता हेतु वितरित किए।

 

इस दौरान साइबर टीम के योगेश पाटिल, विशाल दसोंदी, मडिया डावर, जन साहस एनजीओ के रविन्द्र खांडेकर एवं सुनीता डुडवे तथा स्कूल के प्रिंसिपल पवन रावत एवं बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।

बड़वानी से ब्यूरो चीफ श्री कृष्णा सिरसाठ की  रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]