सुदखोरी से पिड़ित व्यक्ती ने थाने मे कि शिकायत
जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभुम)
जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत रंगामटिया (जैतगढ़) के स्वर्गीय चन्द्रभानु नायक के पुत्र त्रिलोचन नायक ने अपने गांव के मनोरंजन मिश्रा उर्फ मोनो मिश्रा के खिलाफ आठ मार्च को जगन्नाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. त्रिलोचन ने कहा कि वह अपना घर बनाने के लिए मनोरंजन मिश्रा से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था. कर्ज के बदले मनोरंजन मिश्रा उससे प्रत्येक सप्ताह 15 हजार रुपये की वसूली करता था. अब तक ब्याज में मनोरंजन मिश्रा को छह लाख रुपये दे चुका है. अब और पैसे देने की स्थिति में नहीं है.त्रिलोचन ने शिकायत में कहा कि पिछले दिनों मेरे पिताजी के दशमकर्म के दिन मनोरंजन मिश्रा मेरे घर आकर पैसा के लिये गाली-गल्लौज करने लगा. लोक-लाज के डर से उसने अपनी जमीन को बंधक रख कर 20 हजार रुपये मनोरंजन को दिया. लगातार न्यूज के संवाददाता को त्रिलोचन ने बताया कि मनोरंजन हमेशा उससे पैसा की मांग अबतक कर रहा है. मैं गरीब हुं और पैसा देने में सकक्षम नहीं हुं. लेकिन मनोरंजन मुझे धमकी दे रहा है की तुम्हें बर्बाद कर दूंगा और सबक सिखाऊंगा. मुझे डर है की वो मेरे परिवार के साथ कुछ गलत कर देगा. त्रिलोचन के थाने में शिकायत के बाद जगन्नाथपुर पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है.