पत्रकारिता करने का मतलब नहीं होता कि आप नियम को ताख पर रख दें नियम सबके लिए समान होता है।
बलिया उत्तर प्रदेश
पत्रकार को संविधान का चौथा स्तम्भ कहा जाता है ये सर्व सम्मत है लेकिन कानून का जो नियम होता है, यातायात का जो नियम होता है समान होना चाहिए, पत्रकार आजकल क्षेत्र में बहूत हीं ज्यादा संख्या में हैं जिसमें कुछ पत्रकार खुद को हीं नियम से उपर समझ रहे हैं, हम खूद एक पत्रकार हैं फिर भी पत्रकार के लिए बात कर रहे हैं परिवहन का नियम होता है कि जब आप बाईक से चलें तो हेलमेट का होना अनिवार्य होता है फिर कुछ पत्रकार महोदय बिना हेलमेट का हीं चलते हैं। जो नियम के खिलाफ है।