कराते किड सान्वी कैथवास ने दर्ज कराया अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कॉमरेड सेल्फ डिफेंस ऐंड मार्शल आर्ट एकेडमी एवं पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट ऐंड वेलफेयर एसोसिएशन
खंडवा(मप्र) की कराते किड खिलाड़ी ने दर्ज करवाया अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज संस्था के सचिव एवं कोच मनीष आशाराम भैसारे ने बताया कि खंडवा जिले में खेलो को बढ़ावा देने के साथ ही खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए संस्था की कराते किड खिलाड़ी सान्वी कैथवास जावर(खंडवा) ने 6 साल कीउम्र में ही अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर ट्रॉफी,मैडल,बेच, प्राप्त किया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कराते खिलाड़ी को खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह,रक्षित निरक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई एव पुलिस महकमे के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही अधिकारियों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये प्रदान की ये खंडवा जिले के साथ गर्व की बात है कि खेल क्व द्वारा ऐसे बच्चे भी है जो परिवार, शहर के साथ अपने देश का नाम भी रिकॉर्ड में दर्ज कर नाम रोशन कर रहे है संस्था के अन्य कराते खिलाड़ियों के नाम भी बहुत जल्दी दर्ज होने वाले है इस उपलब्द्धि पर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई,रक्तमित्र शुभम सिंह गौड़,संस्था के ख़िलाड़िये एव उनके माता पिता ने बालिका को आशीर्वाद प्रदान किया एवं बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रदान एव उज्जवल भविष्य की कामना की