लोक तंत्र आबाद रहे, हमसब मिलकर लोक तंत्र का साथ दें।

लोक तंत्र आबाद रहे।

चुनाव सम्पन्न हुआ किसी के हिस्से जीत आयी तो किसी के हिस्से हार । यहां एक बात कहना जरूरी समझता हूँ कि वैचारिक मतभेद के बावजूद आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे। सामाजिक ताना बाना मजबूत हो इसके लिए जरूरी है कि जीत का जश्न मनाते वक्त किसी के ऊपर सामाजिक या वैयक्तिक स्तर पर कोई अभद्र या आपत्ति जनक टिप्पणी ना हो जिससे मन में एक दूसरे के प्रति घृणा और नफ़रत पले। हारने वाले बौखलाहट में कुछ ऐसा ना बोलें जिससे वैमनस्य बढ़े बल्कि अपनी हार का मूल्यांकन करें। हम सबको एक साथ एक जगह रहना है इसलिए जरूरी है कि जीत का जश्न और हार का दु:ख साझा कर लें। उम्मीद है सरकार जनता से मिले बहुमत का सम्मान करेगी । पार्टी से ऊपर उठकर सरकार की तरह काम करेगी । सरकार जनता की होती है और जनता सरकार की । जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई और हारने वालों के प्रति सहानुभूति ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]