सुबोध महाविद्यालय में COMMFEST 2022 का सफल आयोजन हुआ।
स्थानीय एस. एस. जैन सुबोध पी.जी. महाविद्यालय में दिनांक 12 मार्च 2022 को एस. एस. जैन सुबोध पी.जी. महाविद्यालय के सौजन्य से कॉमर्स क्लब द्वारा कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों के लिए इन्द्रा कॉलेज कम्पीटिशन COMMFEST2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा सुबोध कुलगीत के साथ की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ. नीलकमल पुरोहित ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य प्रो. के.बी. शर्मा जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा COMMFEST-2022 में चार तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
Poster Presentation, Commerce Quiz, PPT Presentation and Debate
आगे उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों ने 85 पोस्टर्स तैयार किये तथा उन्हें प्रदर्शित किया डिबेट प्रतियोगिता में 47 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा अपने-अपने विचार पक्ष तथा विपक्ष में प्रस्तुत किये।
पी.पी.टी प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा इन विभिन्न विषयों पर सारगर्भित विचार पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुत किये।
सुबोध कॉलेज सेकंड ईयर कॉमर्स के छात्र के “ग़ुफरान अरशद” को पीपीटी प्रतियोगिता में सेकंड प्राइस मिला
क्विज हेतु 5 राउण्ड निर्धारित किये गये थे जिसमें 80 से अधिक प्रतिभागी थे।
कार्यक्रम के अंत में कॉमर्स क्लब के संयोजक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप कोठारी जी ने कहा कि वाणिज्य के बिना हर विषय अधूरा है क्योंकि वाणिज्य में कला तथा विज्ञान दोनों का समावेश होता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी वालिन्टीयर्स, कामर्स क्लब के सदस्यों एवं वाणिज्य विभाग के सभी सकाय सदस्यों को इतने अल्प समय में इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देकर सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।