कोविड वैक्सीनेशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कोविड वैक्सीनेशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बड़वानी 12 मार्च 2022/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाली मे 11 मार्च कोे एमपीवीएचए प्रोग्राम के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर बीएमओ डाॅ. मुकेश डांगी द्वारा विकासखण्ड मे भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर बीपीएम श्री संजय सुल्या, एमपीवीएचए के ब्लॉक कोडिनेटर श्री प्रीतम बरसाकले, कलस्टर कोडिनेटर रुपेश व्यास. मंगल खेड़कर उपस्थित थे।
बड़वानी से ब्यूरो चीफ श्री कृष्णा शिरसाट की रिपोर्ट