संतोष गो सेवा समिति चावण्डिया मालपुरा जिला टोंक
रिपोर्टर गिरिराज बैरवा चावण्डिया
रतनी देवी W/O रामलाल जी बैरवा निवासी डण्ड की ढाणी चावण्डिया (पिपलिया) मालपुरा ने असहाय गो माता की सेवा हेतु 1.5 बीघा जमीन संतोष गो सेवा समिति चावण्डिया मालपुरा टोंक (राज.) को दान दी गई है। जिसकी कीमत बिल एवज् ₹405000 (चार लाख पांच हजार रूपये)आंकलन की गई है।
यह गौ माता के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा। समिति आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करती है। समिति मुक्त कंठ से आपका आभार व्यक्त करती है। आप खुश रहे स्वस्थ रहे समृद्ध रहे।
आशा है कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्माण कर देश की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
धन्यवाद