सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में कैरियर ओरिएण्टेड प्रोग्राम के तहत संचालित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में नामांकित 40 छात्र- छात्राओं ने कोऑर्डिनेटर डॉ मसरूर सोगरा के नेतृत्व में महाविद्यालय के पुस्तकालय का भ्रमण किया ।
सीएम कॉलेज, दरभंगा के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्रों ने किया पुस्तकालय- भ्रमण
छात्रजीवन संवेदनशील एवं स्वर्णिम और मानव के भविष्य को उन्नत बनाने में सक्षम- डा फुलो
पुस्तकालयाध्क्ष एवं पुस्तकालय के कर्मियों ने सिखाए छात्रों को पुस्तकालय- प्रबंधन के गुर
सीएम कॉलेज में फॉरेन ट्रेड, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन तथा ई-कॉमर्स में नामांकन जारी- डा चौरसिया
दरभंगा : आज दिनांक 14 मार्च 2022 को दरभंगा के सीएम कॉलेज में कैरियर ओरिएण्टेड प्रोग्राम के तहत संचालित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में नामांकित 40 छात्र- छात्राओं ने कोऑर्डिनेटर डा मसरूर सोगरा के नेतृत्व में महाविद्यालय के पुस्तकालय का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने पुस्तकाध्यक्ष एवं पुस्तकालय कर्मियों से मिलकर पुस्तकों के रखरखाव न पुस्तक- निर्गत करने के नियमों आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूरे पुस्तकालय में पुस्तकों के रखरखाव की व्यवस्था आदि की भी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।प्रधानाचार्य डा फुलो पासवान ने कहा कि छात्र अपनी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से पढ़ाई करें तो हर तरह की कामयाबी मिल सकती है। छात्र-जीवन संवेदनशील एवं स्वर्णिम होता है जो मानव जीवन को उन्नत बनाने में सक्षम है। पुस्तकें हमारे वास्तविक मित्र एवं सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। पुस्तकालय विज्ञान के छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।
सीएम कॉलेज में संचालित 7 सर्टिफिकेट कोर्सों के चीफ कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने बताया कि यहाँ सभी कोर्सों में नामांकित छात्र को सैद्धांतिक पत्रों की पढ़ाई के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है। नामांकित छात्रों को विभिन्न पुस्तकालयों में भेज कर उन्हें पुस्तकालयों की व्यवस्था एवं पुस्तक प्रबंधन की भी जानकारी दी जाती है। सभी सर्टिफिकेट कोर्सों में रोजी- रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
महाविद्यालय में अभी क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन, फॉरेन ट्रेड तथा ई-कॉमर्स में बचे हुए सीटों पर “पहले आओ- पहले पाओ” तर्ज पर नामांकन चल रहा है। नामांकन के इच्छुक छात्र महाविद्यालय के सामान्य विभाग या बर्सर से अथवा 99054 37636 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कोर्स कोऑर्डिनेटर डा मसरुर सोगरा ने कहा कि छात्र राष्ट्र के भविष्य हैं। शिक्षित, कुशल एवं समाजसेवी युवाओं के माध्यम से राष्ट्र का विकास होता है। हमारे जीवन में पुस्तकालय एवं पुस्तक का महत्वपूर्ण स्थान है। छात्रों को पुस्तकाध्यक्ष कृष्णदेव पासवान व पुस्तकालय कर्मी निधि सिंह आदि ने संबोधित किया, जबकि कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभवों को बताया।