खण्डवा:- मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल आर्गेनाइजेशन का जिज्ञासा कार्यक्रम महिला संचालिकाओं का सम्मान 70 संचालको ने की सहभागिता
संवाददाता विशाल पटेल
खण्डवा:- जिला अध्यक्ष व् सचिव मनोनीत प्रदेश सदस्य का चयन- स्थानीय एम्. के गाँधी स्कूल में कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विजय शंकर यादव रहे उन्होंने कहा की सत्र 2020-21,2021-22 की आर टी ई फीस प्रतिपूर्ति के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन के लिए किस प्रकार ऑनलाइन एंट्री पोर्टल की जाना है इसकी पूरी जानकारी स्कूल संचालको को दी , संगठन प्रतिवेदन ऋषि सैनी ने प्रस्तुत किया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत महिला संचालिकाओं में प्रेरणा दुबे , रजनी ठाकुर शर्मा , सरिता शाह , जमना चौहान, श्वेता सैनी एवं चेतना वर्मा को विशेष अतिथि अजय दाम्भक, अनूप माहेश्वरी , दीपक दुबे एवं विजय शंकर यादव ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया , जिला अध्यक्ष एवं सचिव मनोनीत प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज अनंत कुलकर्णी ने प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंषा पर खंडवा जिला अध्यक्ष ऋषि सैनी एवं जिला सचिव यशपाल राजपूत के नाम की घोषणा की , प्रदेश सदस्य मनोनीत साथ ही प्रदेश समिति में प्रेरणा दुबे एवं रजनी ठाकुर का चयन किया , कार्यक्रम में संघठन के प्रदेश प्रवक्ता अजय मंडलोई संगठन मंत्री राम शुक्ल सहित मुकेश मालवीय, तरुण दुबे , प्रशांत तोमर , अतुल शाह , दुर्गेश सरमंडल , सच्चानन्द यादव सुनील बंसल सहित सभी ब्लॉक के लगभग 70 संचालको ने सहभागिता की , आभार रजनी ठाकुर ने व्यक्त किया