श्री झूलेलाल जन्मोत्सव पर होगे चार दिवसीय धार्मिक आयोजन। चेट्रीचंड पर मुख्य आयोजन 2 अप्रेल को होंगा आयोजित।
खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सिंधी समाजजनों द्वारा अपने इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी का चार दिवसीय जन्मोत्सव चेट्रीचंड सिंधीयत दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह निर्णय मंडल द्वारा आयोजित एक बैठक में श्री पूज्य सिंधी पंचायत पदाधिकारियों की मौजूदगी में सर्व सहमति से लिया गया। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि पर्व को लेकर दो वर्षों के पश्चात सिंधी समाज उत्साहित है। चेट्रीचंड के दौरान प्राचीन मंदिर, सिंधी कॉलोनी, टैगोर कालोनी के साथ ही विभिन्न मार्गो को रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा कर दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल सचिव हरीश आसवानी ने बताया कि चार दिवसीय जन्मोत्सव का आगाज गुरूवार 31 मार्च को शाम 7 बजे समाज के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विशाल मंच पर अपने हुनर का जलवा बिखेरा जाएगा। शुक्रवार 1 अप्रैल शाम 7 बजे सिंधी समाजजनों के लिए पारिवारिक मिलन मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का समाजजन सपरिवार लुफ्त उठाएंगे। शनिवार 2 अप्रैल को मुख्य दिवस पर प्रातः 6 बजें श्री पिपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली के सदस्यों द्वारा भगवान श्री की मूर्ति का पंचामृत स्नान एवं आरती संपन्न होगी एवं प्रातः 9 बजे श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के तत्वावधान में युवाओं की विशाल वाहन रैली आयोंलाल झूलेलाल के गगनभेदी जयघोष के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली जाएगी। दोपहर 3 बजे भगवान श्री झूलेलाल जी का विशाल चल समारोह पूज्य बहराणा साहब बैंड बाजे एवं सिंध की शहनाई की मधुर सुरलहरियों के मध्य सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से निकलेगा। रात्रि 8 बजे जन्मोत्सव की महाआरती एवं रात्रि 9 बजे से आम भंडारा आयोजित होगा। रविवार 3 अप्रैल को रात 9 बजे से झूलण जी मौज कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लासनगर के शहजादे साईं ओमीराम साहिब जी की मधुर वाणी का आनंद भी भक्तिमय गीतों भजनों के दौरान समाजजन लेंगे। श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित इस बैठक के दौरान उपस्थित श्री पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष गेहीराम सितलानी, सुंदरलाल फतवानी, नानकराम चंदवानी, श्याम हेमवानी, हरीश संतवानी, नारायण चावला, मनोहर लाल सबनानी, रमेश काकू, रवि गिदवानी, प्रदीप कोटवानी, जयराम खैमानी आदि सहित सिंधी संगठनों के पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा समाजजनों से होने वाले इस चार दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।