खंडवा के ग्राम बोरगांव खुर्द में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कदमताल करते हुए निकाला पथ संचलन जिसमें घोष दल आकर्षण का केंद्र बना मातृशक्ति ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
खंडवा के ग्राम बोरगांव खुर्द में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला जिसमें गांव में हर घर के आंगन में रंगोली व पुष्प वर्षा से स्वयंसेवकों का स्वागत किया सभी स्वयंसेवकों ने अपनी गणवेश के साथ पथ संचलन की गरिमा बढ़ाई बतादे की लगभग 500 स्वयंसेवको ने पथ संचलन किया व हिंदू एकता औऱ अखंडता का संदेश दिया वही प्रांत पर्यावरण संयोजक गोपाल जी दराडे ने बौद्धिक उद्बोधन दिया संयोजक दराडे ने कहा कि यह समय भारत के लिए अमृत काल का समय है हमें अलग-अलग जाति में नहीं बटना चाहिए हम सब हिंदू हैं हमारे गांव में एक पेयजल एक मंदिर होना चाहिए जिसमें हिंदुत्व की भावना उत्पन्न हो या जागृत हो उन्होंने कहा कि हमने हमारे घर की लक्ष्मी अर्थात गौ माता को बाहर कर दिया है जिनके घर आज भी गौ-माता हैं उनके घर सभी प्रकार की सुख सुख समृद्धि होगी वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम पटेल ने की छैगांव माखन सह खंड कार्यवाह जीतू जी पटेल जिला प्रचारक आशीष लछकण साथ ही खंड के स्वयंसेवक उपस्थित रहे