खण्डवा की जिए सिंध सेवा संगम की प्रदेश इकाई 2021 की रही जांबाज कप्तान संजना खत्री औऱ उनकी पूरी टीम को पूरे प्रदेश में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया
संवाददाता विशाल पटेल
वर्ष 2021 में खंडवा टीम द्वारा किए गए निस्वार्थ समाज सेवा के लिए जिये सिंध सेवा संगम की प्रदेश इकाई ने प्रथम पुरस्कार के सम्मान से नवाजा विगत दिवस खंडवा में हुए सम्मान समारोह में प्रदेश कार्यालय से खंडवा भेजे गए पुरस्कार को खंडवा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मनोहर लाल शमनानी जी जिये सिंध सेवा संगम की पूरी महिला टीम को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया आपने इस अवसर पर कहा की पूरे सिंधी समाज खंडवा को अपनी जांबाज़ कप्तान संजना खत्री एवं उनकी पूरी टीम पर गर्व है जिन्होंने वर्ष 2021 में निस्वार्थ समाज सेवा कर पूरे प्रदेश में खंडवा का नाम रोशन किया
ताज से सम्मानित किया
पूरी टीम ने अपनी अध्यक्ष संजना खत्री को उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यो के लिए ताज पहनना कर सम्मान किया
आपने कहा कि श्रीमती संजना खत्री के बेहतरीन कार्य को देखते हुए ही प्रदेश इकाई द्वारा वर्ष 2022 में उन्हें महिला शाखा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है आपने पूरे खंडवा की टीम को बधाई देते हुए पूरी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर सुगानी जी एवं महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष सोनिया खत्री का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री शंकरलाल तीर्थनी जी, मुख्य अतिथि के रूप में श्री द्वारकादास गोलानी जी श्रीमनोहर लाल शमनानी जी उपस्थित रहे व जिये सिंध सेवा संगम की टीम प्रदेश सहसचिव रीमा तीर्थनी ,अध्यक्ष पायल गोलानी, उपाध्यक्ष पुष्पा चंचलानी ,सचिव सिमरन खुशलानी, कोषाध्यक्ष रोशनी हेमवानी, रानू तालरेजा, डोली रामरख्यानी ,सह सचिव रोशनी हेमवानी,मीना कृपलानी ,कविता कृपलानी खुशी हेमवानी, तानिया खेतपाल ,लक्ष्मी ,गीतू आर्य अंकिता चंचलानी उपस्थित रहे
अनेक सेवा संस्थान से जुड़े हुए जिए सिंध सेवा संगम की कुशल वक्ता कमलनाथ पाल ,विनोद चंचलानी ,काजल विधानी, श्रीमती नथानी, श्रीमती नंदनी वाधवा सभी ने हर्ष व्यक्त किया व पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी